CG Update : पूर्व गृह मंत्री के बिगड़े बोल जूता मारने की धमकी
CG Update : छत्तीसगढ़ में कब्जे के विवाद के बीच पूर्व गृहमंत्री के द्वारा कुछ ऐसा प्रशासनिक टीम के सदस्यों को बोल दिया गया, जिस करण हंगामा खड़ा हो गया है, पूरा मामला कोबरा जिले के कनकी गांव का बताया जा रहा है,
जहां पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने गुस्से में आकर कलेक्टर के सामने ही एक अधिकारी को जूता मरने तक की धमकी दे डाली, और वहां उपस्थित लोगों ने उनका वीडियो बना लिया जो की अब काफी वायरल नभी हो रहा है,
दरअसल ग्रामीण के द्वरा शासकीय जमीन पर अवैध कर्ज करने वाले लोगों के खिलाफ कलेक्टर को काफी शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने तुरंत ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए, जांच में दोषी पाए जाने पर राजस्व विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ कारवाही की गई थी,
जिस पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम ने कहा कि – अगर आज यहां आ जाए तो जूता नहीं मारूंगा कहना आ जाए बस,
धमतरी का गौरव: नागदेव मंदिर का इतिहास और रहस्य
मामला 8 अगस्त का
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा, वीडियो गुरुवार 8 अगस्त का है, कलेक्टर अजीत बंसल ने ग्रामीण की शिकायत के बाद तहसीलदार बरपाली को जाँच के निर्देश दिए थे, और कहा था कि आवश्यक कार्रवाई की जाए,
जब कार्यवाही के लिए प्रशासन की टीम वह पर पहुची, तो वहां पर पूर्व मंत्री ननकीराम भी वह पर पहुच गये, उन्होंने प्रदेश की सरकार पर काफी तंज कसा, प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और इसी के चलते कलेक्टर की यहां पर पोस्टिंग की गई है,
किसी आदमी को लेकर कलेक्टर के ऑफिस में जाता हूं, तो कलेक्टर कहते हैं की आदमी को लेकर क्यों आते हैं, पर मै एक जनप्रतिनिधि हु और जनता की समस्या सुनाने आता हु,
कब्जे संबंधित पूरे मामले में पूर्व मंत्री ने विरोध जताया था, प्रशासन की कार्यवाही पर पूर्व मंत्री राम की नाराजगी थी, प्रशासनिक टीम और पूर्व गृहमंत्री की इस पूरे मामले को लेकर अवैध कब्जाधारियों के संबंध में काफी देर तक बहेस चल्री रही, इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया.
यह भी पढ़े : CG Weather : नहीं मिलेगी बारिश से राहत कई जिलों में येलो अलर्ट
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..