CG News : टीचरों की छुट्टी को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
CG News : छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा विभाग के शिक्षकों को अवकाश लेने की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है, अब शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट जो कि छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट है, उसके माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन लगा सकेंगे, अवकाश की स्वीकृति ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी,
यदि शिक्षक को यह शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने ऑफलाइन के माध्यम से अवकाश की स्वीकृति की तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यावाही की जा सकती है,
कुछ अधिकारी अपने स्तर में शिक्षकों को विभिन्न तरह के अवकाश दे देते हैं, इसकी जानकारी उच्च स्तर तक नहीं पहुंच पाती है, इतना ही नहीं स्कूल में निरीक्षण करने के लिए यदि कोई जाता है तो पता चलता है की साला में पदस्थ शिक्षक अवकाश पर है, तो वहीं कई शिक्षकों के द्वारा ऑफलाइन अवकाश की सुविधा के वजह से इसका दुरुपयोग भी किया जा रहा था,
जिसकी शिकायत लगातार सामने आ रही थी, इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए लोग शिक्षण संचालनालय ने यह फैसला लेते हुए निर्देश जारी कर दिया है,
स्कोडा कुशाक और स्लाविया पर जबरदस्त ऑफर! अभी खरीदें और बचाएं
आदेश के मुताबिक 1 अगस्त 2024 के बाद से सभी विकासखंड, शिक्षा अधिकारी कार्यालय, और 12 अगस्त से सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यालय में अवकाश की प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकृति दी जाएगी,
इसके बाद भी शिक्षक ऑफलाइन आवेदन या फिर किसी को जानकारी देता है की उन्हें अवकाश चाहिए और यदि कोई ऊपर का अधिकारी इजाजत दे देता है तो उसका अवकाश निरस्त माना जाएगा.
यह भी पढ़े – CG News : 6 माह की बच्ची को डॉक्टर ने दिया नया जीवन
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..