CG Weather : छत्तीसगढ़ में मानसून अलर्ट झमाझम बारिश की संभावना
CG Weather : छत्तीसगढ़ में मानसून की मेहरबानी फिर से होने वाली है, और बुधवार से लेकर शनिवार तक विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने के आसार नजर आ रहे है, मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिक बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में काफी ज्यादा बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है,
हालांकि प्रदेश में मंगलवार को मानसून की गतिविधियां थोड़ी धीमी नजर आई थी, और अधिकतम तापमान में भी कुछ डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी, मंगलवार को रायपुर सहित पूरे प्रदेश मे विभिन्न क्षेत्रों के आंशिक रूप से बादल छाए रहे,
जानकारी के मुताबिक रायपुर का अधिकतम तापमान31.6 डिग्री दर्ज किया गया था, जोकि अमूमन तापमान से थोडा अधिक है,
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बुधवार से मौसम का मिजाज फिर से बदलने की संभावना है, और बारिश की गतिविधियों बढ़ाने के असार नजर आ रहे हैं, जुलाई महीने में अब तक सामान्य से 8% से भी अधिक बारिश हो चुकी है,
प्रदेश के बीजापुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, वहीं प्रदेश के सरगुजा में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, आने वाले दिनों में बारिश का दायरा और भी बढ़ सकता है,
ओलंपिक में भारत का डंका, मनु भाकर ने जीते दो मेडल!
एसा बना है सिस्टम
एचपी चंद्र जो की मौसम विशेषज्ञ है उन्होंने बताया कि मानसून द्रोणिका समुद्र तल से जैसलमेर, बालासोर, अजमेर, और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है, इसके प्रभाव से बुधवार यानी कि आज से 3 अगस्त तक बारिश होने की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है भारी वर्षा का क्षेत्र छत्तीसगढ़ का दक्षिण क्षेत्र बनेगा.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..