CG Vyapam : सेट 2024 की परीक्षा में 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में
CG Vyapam : रविवार को छत्तीसगढ़ में सेट की परीक्षा आयोजित हुई थी, इसमें सामान्य ज्ञान के 5 सवाल सिर्फ अंग्रेजी में ही पूछे गए थे इस वजह से जो वहां अभ्यर्थी हिंदी वाले थे, उन्हें केवल इंग्लिश में इन पांच प्रश्न होने की वजह से परेशानियां हुई, पेपर देकर निकले अभ्यर्थी का कहना है की कम्युनिकेशन के लिए पास सवाल (जो की सवाल नंबर 16 से सवाल नंबर 20 तक है) बस वह सिर्फ अंग्रेजी में ही क्यों पूछे गए इन पांचो सवालो का हिंदी में किसी भी तरह का ट्रांसलेटेड नहीं था
गलती व्यापम करें तो भरपाई हम क्यों
परीक्षा देकर बाहर आए बच्चों का कहना है कि मैं सोचता हूं की व्यापम जो इतनी बड़ी परीक्षा आयोजन संस्था है वह इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती है, अब हिंदी वालों को पांच प्रश्नों के अंक बोनस में दे, नहीं तो पांच सवालो को विलोपित किया जाए, बच्चों का कहना था की गलती अगर व्यापम करें तो उसका खामयाजा हम क्यों भुगते, हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे,
RPP लॉ डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है की हिंदी में सवाल न पूछना यह व्यापम की गलती इससे छात्रों को नुकसान हुआ है, तो वही होरीलाल साहू जोकि एग्जाम के एक्सपर्ट है उनका यह कहना है कि व्यापम को इन पांचो प्रश्नों के अंक बोनस में दिए जाने चाहिए.
यह भी पढ़े : Paris Olympics 2024 : BCCI देगा इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..