CG Politics : कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव 24 जुलाई को
CG Politics : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के द्वारा 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जायेगा, राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस के विधानसभा का घिराव करने का एलान किया गया है, जिसे सफल बनाने के लिए जिले में अब बैठकों का दौर निरंतर जारी है, इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक जैन ने शुक्रवार को रायपुर में और धमतरी में आयोजित बैठक में शामिल हुए,
बैठक में दीपक जैन द्वारा सभी पदाधिकारी और हर एक कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है, कि अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा का घेराव किया जाए और इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाए,
Microsoft में आई खराबी से बैंक, एयरलाइंस और आपका काम सब ठप!
छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था में बीजेपी उदासीन
प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि विधानसभा का घिराव करना राज्य के नागरिकों की रक्षा के लिए काफी जरूरी है, सरकार नागरिकों की सुरक्षा के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, सरकार को हम मजबूर करेंगे कि वह राज्य की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्य करें,
भाजपा के राज में छत्तीसगढ़ अशांत हो गया है, उन्होंने आगे कहा की अराजकता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि राज्य के एसपी और कलेक्टर कार्यालय जलाये जा रहे हैं, और मोब लिंचिंग की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा है,
थाने के भीतर ही चाकू बाजी हो रही है, और सरकार सुशासन का रागलाप रही है, छत्तीसगढ़ के नागरिकों को भय के माहौल में जीवन यापन करना पड़ रहा है, इस बैठक में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र साहू, विकास उपाध्याय,प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश दुबे, एजाज ढेवर, प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..