रायपुर न्यूज़: गोल्ड में निवेश के नाम पर करोड़ के जेवर डकार गया
रायपुर न्यूज़: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक व्यापारी ने कोतवाली थाना क्षेत्र में एक के शिकायत दर्ज किया है, जिस्में व्यापारी ने बताया है कि उसे सोने में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उसके साथ सवा सौ करोड रुपए की धोखाधड़ी हुई है, पुलिस के मुताबिक जुलाई 21 से सितंबर 23 के बीच धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया है, कमल विहार के सेक्टर 4 निवासी दीपक सदाशिव ने मारुति रेजिडेंसी अम्लीडीह निवासी आदित्य सोनी को सोने में निवेश करने को कहा.
दोनों की मुलाकात श्री गणेश रिफाइनरी सदर बाजार में हुई थी ऑफर को लाभकारी मानते हुए आदित्य ने 1700 ग्राम सोना और 36 किलो चांदी जिनकी कीमत एक करोड़ 26 लाख 49500 की थी, जिसे उसने दीपक के कहने पर निवेश किया था दीपक जो की सदर बाजार में सोने चांदी गलाई कर टंच का कार्य करता था
नीतीश कुमार की बात क्यों नहीं सुनते अधिकारी? जानिए क्या है पूरा मामला ?
आदित्य दीपक की दुकान में जेवर से संबंधित कार्यों के लिए आता जाता रहता था एक दिन दीपक ने आदित्य से अपनी दुकान में कहा कि पैसा कमाना चाहते हो तो घर में जेवर आभूषण जो रखे हो उसे लाकर दे दो, बदले में हर महीने लाभांश की राशि तुम्हें मिलती रहेगी, क्योंकि वह इससे पहले भी उसकी दुकान में काम करने आता था तो वह उसको जानता था और लाभ के लालच में उसने घर में रखे पुराने पत्रक आभूषण को लाकर दीपक को दे दिया, कुछ महीने तक तो लाभ के पैसे आदित्य को मिलते रहे, पर जब उसने जमा जेवर वापस मांगा तो दीपक ने कहा कि किस्तों में दूंगा इसके बाद 10 महीने से ना लाभ दे रहा और ना निवेश किए जेवर लौटा रहा है, अब पुलिस के द्वारा अपराध कायम किया गया.
यह भी पढ़े- CG News: पुलिस वालों को बर्तन साफ और जूता पॉलिश करने की सजा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..