CG News: तहसीलदार और नायब तहसीलदार छत्तीसगढ़ में करेंगे हड़ताल
CG News: पहले पटवारी द्वारा हड़ताल की गई थी और अब उसके बाद नायब तहसीलदार और तहसीलदारो में छत्तीसगढ़ सरकार 3 दिन के लिए हड़ताल करेंगे,छत्तीसगढ़ में राजस्व प्रकरणों में अधिक निराकरण के लिए राज्य सरकार 6 से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाडा बना रही है, इस शिविर में फौती नामंतारण और बटवारा, अभिलेख त्रुटि सुधार समेत अन्य राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा, इस बीच पहले ही पटवारियों द्वारा हड़ताल शुरू कर दी गयी थी जो की अनिश्चितकालीन थी और उसके बाद मंगलवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने भी राजस्व मंत्री टकराम वर्मा को अपनी 7 सूत्री मांगों के लेकर 10 से 13 जुलाई तक सामूहिक हड़ताल का ऐलान कर दिया
महासमुंद जिले में नायब तहसील से मारपीट की गई थी, और उसके बाद से ही तहसीलदार और नायब तहसीलदारो में गुस्सा था और उसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया, कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी ने मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल को अनिश्चितकालीन तक चलने की चेतावनी भी दी है पटवारीयो तहसीलदारो नायब तहसीलदारों के हड़ताल पर जाने से राजस्व के बहुत से कम प्रभावित होगी
यह मांगे हैं
कार्यालय में संसाधन और काम के लिए कर्मचारी की व्यवस्था.
नायब तहसीलदारों को राज्यपत्र का दर्जा.
तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन 60;40 के जगह 50-50 के अनुपात की घोषणा.
तहसील कायालय में पुलिस व्यवस्था.