CG Politics: नगरीय निकाय चुनाव की जीत के लिए कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक
CG Politics: हाल ही में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण बदलावो का फैसला हुआ है, संगठन के सभी रिक्त पदों में नए जोलो को जोड़ा जायेगा, नगरी निकाय चुनाव, विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सभी लोगों को झूठ होकर आने वाले जनादेश में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रयास किया जाए, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 9 और 10 जुलाई को रायपुर में बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे
पहले दिन कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है इसके बाद वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन की अध्यक्षता में इसका आयोजन और वरिष्ठ नेता भी इसमें शामिल रहेंगे
इस बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ नेता संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा और समीक्षा करेंगे, प्रदेश संगठन में इस समय प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश महामंत्री, सचिव और जिला अध्यक्ष सहित काफी सारे पद खाली है, लोगों को नियुक्त करने का भी निर्णय इस बैठक में लिया जाएगा, इसकी सहायता से संगठन की कार्य क्षमता को और भी बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे,
यह भी पढ़े – स्कूल मरम्मत के लिए 2000 करोड़ रुपए दिए थे होगी जांच