बिलासपुर: नकारात्मक संगति से दूर सकारात्मक वातावरण देंगे
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एसपी रजनीश सिंह की पहल चेतना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनिसेफ, काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस और मंकी स्पोर्ट्स का भी सहयोग रहा, उक्त संस्थाओं के सहयोग से एक तीन दिवसीय कार्यशाला का 2 से 4 जुलाई तक आयोजन हुआ
बच्चों की मानसिकता के बारे में बताया
इस कार्यशाला में 20 वॉलिंटियर्स को फ्रिसबी गेम खेल के साथ-साथ विधि से संघर्षरत बालकों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया गया, इस प्रशिक्षण में बच्चों को किस तरह से खेल के माध्यम से नकारात्मक चीजों से उनका ध्यान हटाया जाए इसके बारे में विस्तार से बताया गया, इसके अंतर्गत सबसे पहले अपराध हॉटस्पॉट मानचित्र जिले में किया जायेगा
इसमें सबसे पहले उस जगह पर फ्रिसबी गेम आयोजित किया गया जहां अपराध अधिक हो रहा विशेष कर जहां विधि से संघर्षरत बालको की संख्या अधिक है वहां के बच्चों को नकारात्मक संगति से दूर कर सकारात्मक वातावरण देने का प्रयास किया गया, जिससे इस तरीके से बच्चों को गुमराह होने से बचाया जा सकेगा
इस कार्यशाला में सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार, डीएसपी लाइनस मंजूलता केरकेट्टा, चेतना देसाईं, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट योगेश पुरोहित, मंकी स्पोर्ट्स एक्सपर्ट कुशल अग्रवाल, राम वर्मा टेक्निकल एक्सपर्ट सीएसजे, संयुक्ता प्रोग्राम ऑफिसर, इसमें शामिल रहे,
यह भी पढ़े – CG News: भिलाई स्टील प्लांट में हुआ बड़ा हादसा बाल बाल बचे कर्मचारी