CG News: 10 साल की लड़की का सांप के आकार का हाथ, अजीबो गरीब बीमारी
CG News: 4 जुलाई को आयोजित जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री आवास में एक अत्यंत मानवीय और संवेदनशील घटना हुई , जिसने सभी का दिल छू लिया, जनदर्शन में एक 10 साल की दिव्या इलाज की गुहार लेकर CM साय के पास पहुंची जिसमें दिव्या के साथ उसके नाना दोहत राम विश्वकर्मा भी पहुंचे थे, जनदर्शन में जब मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत दिव्या और उसके परिजनों को मंच पर बुलाया यहाँ नाना ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बताया कि जब दिव्या की उम्र 3 वर्ष की थी तब उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया था जिसके कारण दायाँ हाथ बुरी तरह प्रभावित हुआ है
बच्ची का हाथ सांप की तरह हो गया उन्होंने यह भी बताया कि दिव्या के पिता एक किसान है और भानूप्रतापपुर के ग्राम कनेचूर में खेती करते हैं, परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह दिव्या का इलाज किसी अच्छी जगह कराए और वह दिव्या के इलाज कराने में असमर्थ है
वहीं डॉक्टरों का कहना है की दिव्या का हाँथ ऑपरेशन के बाद ठीक हो सकता है, लेकिन इसके लिए लगभग 2 लाख तक का खर्च होगा, मुख्यमंत्री ने बच्ची के नाना की की पूरी बात सुनी और तत्काल इस मामले को गंभीरता लेते हुए, 1 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री साय ने स्वयं डेढ़ लाख रुपए का चेक दिव्या के हाथों में दिया,
CM के तुरंत पैसे देने की वजह से उसे अब इलाज में दिक्कत नहीं आएगी और उसके परिवार को इससे राहत मिलेगी ही , बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिए भी एक प्रेरणा का काम मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया, यह मानवी चेहरा जन सेवा के लिए समर्पित,