CG Politics: एक गुमनाम पत्र से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मची हडकंप
CG Politics: छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधान्शाभा में करारि हार की सामिछा करने दिल्ली से टीम आई थी तभी यह गुमनाम पत्र कांग्रेस मुख्यालय में मिला, जिसमे यह लिखा था की किन लोगो की वजह से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हर हुई है गुमनाम पत्र मिलने से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस में हडकंप मच गया
प्रदेश कांग्रेस अधीक्षक दीपक जैन का कहना है कि यह पत्र किसी के नाम का नहीं है है इसलिए यह पत्र निराधार है कांग्रेस के बड़े नेताओं को बदनाम करने की यह साजिश है
यह पत्र कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में गुमनाम पत्र ने एक बार फिर भीतरघात को ताजा कर दिया है पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा और ना ही हस्ताक्षर किया है पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया है इसमें भूपेन बजेश सहित कई बड़े नेताओं को हर का जिम्मेदार ठहराया गया है हालांकि खबर कनेक्शन इस पत्र की पुष्टि नहीं करता है
पत्र में इस बात का जिक्र है भूपेश को इस स्थिति में पहुंचने के लिए सिंहदेव, ताम्रध्वज, महंत, धनेंद्र, सत्यनारायण, अकबर, आदि शामिल है, कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि यह भाजपा की साजिश है, भाजपा की के इसरो पर यह सब किया जा रहा है भाजपा ने पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से यह साजिश रची है