CG News: मेडिकल स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर छत्तीसगढ़ में दो नए कॉलेज शुरू होंगे
CG News: प्रदेश को एमबीबीएस की 300 नई सीट मिलने की संभावना है, नेशनल मेडिकल कमिश्न के द्वारा रायपुर व भिलाई में निजी कॉलेजों का निरीक्षण किया, मापदंड के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी, मशीन लैब, रहिं तो जुलाई से संस्थानों को मान्यता मिल सकती है वर्तमान में प्रदेश में एमबीबीएस की 1910 सीट हैं यदि इन 2 कॉलेजों को मान्यता दी जाती है तो 300 सीट बढ़ सकती है इससे पूरे प्रदेश में लगभग 2210 एमबीबीएस की सीटें प्रदेश में हो जाएंगे
सीट बढ़ाने की वजह से कट ऑफ मार्क्स पांच अंक तक गिर सकता है रायपुर और भिलाई निजी कॉलेजों का या दूसरी बार निरीक्षण है पहले निरीक्षण में कुछ कमियां थी जिसे अब दूर कर दिया है इसके बाद एनएससी ने दोबारा जांच, की पिछले साल जाँच के बाद इन कॉलेजों को मानता नहीं मिल पाई थी
कहां कितनी सीटें
रायपुर – 230
दुर्ग – 200
बिलासपुर – 180
जगदलपुर – 125
बालाजी – 150
रिस – 150
अंबिकापुर – 125
रायगढ़ – 100
कोरबा – 125
राजनांदगांव – 125
महासमुंद – 125
कांकेर – 125
शंकराचार्य – 150
कुल – 1910




