CG News: मामा भांजा मिलकर देते थे नौकरी का झांसा और करते थे ठगी
CG News: राजधानी रायपुर में मामा भांजे मिलकर लोगो को नौकरी दिलाने का झासा देते थे और उनसे मोती रकम की मांग करते थे इनलोगों न एक दो नही बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को अपना सीकर बनाया है रायपुर के एक फल ठेले वाले को नौकरी का झासा दिया और उससे 2 लाख रुपए की मांग की मामा भांजे ने उससे स्वत विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर पासे मांगे थे, और फिर ठेले वाले के साथ ठगी कर दी है इसकी सिकायत फल वाले ने पुलिस टिकरापारा पुलिस थाना में किया
संजय नगर निवासी अमित जायसवाल शिकायत की थी की 3 महीने पहले उसके दोस्त ने संजय नगर में रहने वाले अपने मामा महेंद्र सिंह से उसकी पहचान कराई थी, और उसके कुछ दिन बाद ही उन लोगों ने कहा कि हमारा एक आदमी मंत्रालय में है जो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवा रहा है अगर तुम चाहो तो हम 5 लाख रुपए में तुम्हें सरकारी नौकरी दिलवा देंगे, सरकारी नौकरी की लालच में फल ठेला वाला आ गया, और उसने इन लोगों को एडवांस के तौर पर ₹200000 दिए और कहां की बाकी के पैसे कम होने के बाद दूंगा
ठेले वाले ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसों की व्यवस्था की और बताए गए पते में स्थित, कपड़े की दुकान में जाकर तै काम की राशिदे दी, कुछ दुनिया तक तो मामा भांजे इनके संपर्क में थे और बातचीत होती रहती थी और मुलाकात भी होती रहती थी मगर अचानक से यह लोग दिखने बंद हो गए और, फोन भी बंद कर दिया, फल वाले ने पूछताछ की तो पता चला कि दोनों दंपत्ति रायपुर छोड़कर कहीं चले गए और उसके भांजे ने घर से सारा सामान ले गया है
कई लोगों को रोजगार का झांसा देकर ठगा
अमित ने पुलिस वालों को यह भी बताया कि मोहल्ले के और भी लोगों को इन लोगों ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और प्रत्येक व्यक्ति से 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक की ठगी को अंजाम दिया जब लोगों ने दबाव बनाया की यातो नौकरी दो या फिर पैसा वापिस करो ज्यादा दबाव होने पर दोनों दंपत्ति ने रायपुर ही छोड़ दिया,
यह भी पढ़े – CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी



