Saur Sujala Yojana 2024 : जानिए छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना सौर सुजला योजना के बारे में
Saur Sujala Yojana 2024 : छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को एक नई योजना उपहार के रूप में दी है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी किसानों को जिन्हें सोलर पंप की आवश्यकता है छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें मुफ्त में सोलर पंप लगवा कर देगी. छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि वह अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा संख्या में सोलर पंप की सुविधा देगी.
सौर सुजला योजना के माध्यम से किसानों को तीन प्रकार की पंप दिए जाएंगे.
* 2 एचपी सोलर पंप~ यह पंप सब्जियों के खेतों के लिए होगा. जिसका इस्तेमाल किस भाई सब्जी की फसल उगाने के वक्त कर सकेंगे.
* 3 एचपी सोलर पंप ~ यह छोटे पैमाने पर खेती करने वाले किसान भाइयों के लिए है.
* 5 एचपी पंप ~ यह पंप धान की खेती करने वाले किसान भाइयों के लिए है इस पंप का इस्तेमाल किसान भाई धान की खेती करते वक्त कर सकेंगे.
यह योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ वासियों के लिए है. इस योजना के पंजीकरण में आधार कार्ड, जमीनी कागजात,राशन कार्ड,बैंक खाते की जानकारी,आय प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र फोटोग्राफ जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.