मथुरा : तिजोरी काटकर उड़ाए 1 करोड़ रुपए किरायेदार ही निकला आरोपी
मथुरा : उत्तरप्रदेश के मथुरा में करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया गया है. चोरी में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है साथ ही 96 लाख ₹30000 बरामद हुए, बताया जा रहा है की जो चोरी करने वाले आरोपी थे उनमें से एक व्यक्ति पीड़ित के घर में किराए से रहता था. और उसी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह साजिश रची थी, और फिर दोनों साथी ने मिलकर अपनी इस साजिश को अंजाम दिया और करोड़ों रुपए तिजोरी से कटकर पैसे उड़ा लिए.
मथुरा जिले के थाना फरह पुलिस ने एक करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा किया. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों आरोपियों के कब्जे से 96 लाख ₹30000 बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार अग्रवाल जो की मथुरा के निवासी थे और इन्हीं की दुकान से चोरों ने एक करोड रुपए की चोरी की थी.
चोरी की रकम बेहद बड़ी होने के कारण पुलिस ने भी जांच में कोई भी देरी नहीं की और जल्द ही जांच शुरू कर दी, और जांच में सामने आया की चोरी की घटना को पीड़ित के ही घर में रह रहे किराएदार और उसके दोस्त ने अंजाम दिया है. आरोपी किराएदार का नाम कृष्णकांत है और उसके साथी का नाम लीलाधर है.
पुलिस के द्वारा सबसे पहले एक टीम गठित की गई. जिसने तुरंत जांच शुरू की और जल्द ही दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में आगए. और एक करोड रुपए की चोरी का पर्दाफाश हो गया. एसपी द्वारा पुलिस टीम को ₹25000 इनाम देने की भी घोषणा की गयी है.