Shaitaan Movie Trailer: इन दिनों अजय देवगन और आर माधवन की आने वाली फिल्म शैतान काफी शुर्खियो में है। शैतानी शक्तियों पर बनी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। गुरुवार 22 फरवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Shaitaan Movie Trailer) कर दिया गया। शैतान फिल्म का ट्रेलर बहुत ही खौफनाक है। यह फिल्म शैतानी शक्तियों पर बनी है, जिसमे अजय देवगन और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोग इसे अबतक की बॉलीवुड की बेस्ट हॉरर मूवी बताते हुए नजर आए।
ट्रेलर (Shaitaan Movie Trailer) आने के बाद दर्शकों में उत्साह
शैतान (Shaitaan) फिल्म के कई पोस्टर आने बाद दर्केशकों बाद आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Shaitaan Movie Trailer) किया गया। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शको में इस फिल्म को देखने को लेकर काफी उत्साह बढ़ गया है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) हीरो की रोल में हैं, जो अपने परिवार को बचाने के लिए शैतानी शक्तियों से लड़ते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर (Trailor) इतना खौफनाक है कि इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंग।
ये है कहानी
2 मिनट 26 सेकंड का ट्रेलर (Shaitaan Movie Trailer) देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आर माधवन (R.Madhavan), अजय देवगन के घर में मेहमान बनकर पहुंचते हैं और अजय देवगन की बेटी को अपनी काली शक्तियों के जरिए अपने वश में कर लेते हैं। शैतानी शक्तियों का प्रवेश कर जाने के बाद अजय देवगन की बेटी जानकी बोड़ीवाला, आर माधवन के वश में हो जाती है। उसके इसारे पे चाकू से अजय देवगन और उनकी पत्नी यानी की अपनी मां ज्योतिका पर हमला कर रही हैं। मगर उनकी शैतानी शक्तियों के बारे मे अजय देवगन को पता चल जाता है।
शैतान के रूप में आर माधवन
इस फिल्म मे निगेटिव रोल का किरदार निभा रहे आर माधवन का शैतान रूप बेहद खूंखार और डरावना नजर आ रहा है। ट्रेलर में आर माधवन ने लोगो के बीच अपने किरदार के माध्यम से लोगो को खौफ से भर दिया है। वहीं इस फिल्म में अजय देवगन की वाइफ का किरदार निभा रही ज्योतिका (Jyotika) भी अपने अभिनय से लोगो का दिल जीत रही हैं।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1057/
कब रिलीज होगी
आपको बता दें कि शैतान फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों (Cenema) में आने वाली है। इस फिल्म में हीरो की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक विकाश बहल (Vikash Bahal) हैं।