Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपने नए मॉडल की बुलेट बाजार में उतार दी है। प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने घरेलू बाजार में अपनी आज तक की सबसे लोकप्रिय और सबसे मशहूर मोटरसाइकिल बुलेट का नया वेरिएंट नायक कलर में लॉन्च किया है। किस कलर में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने उतारी है अपनी नई बुलेट यह सवाल बहुत सारे बुलेट प्रेमियों के मन में आ रहा होगा तो आइए इस नई वैरिएंट की कलर से लेकर फीचर्स तक के बारे में जानते हैं।
दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध नई बुलेट
आपको बता दें कि देश में अपनी अलग पहचान बन चुकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नए कलर वेरिएंट में अपनी नई बुलेट बाजार में उतरी है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने दो नए कलर में अपनी नई मॉडल की बुलेट को पेश किया है। कंपनी ने अपनी बुलेट को नए मिलिट्री सिल्वर रेड और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक कलर वेरिएंट में लेकर आई है। बुलेट के इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1. 79 लाख रुपए (ex- शोरूमप्राइज) तय की गई है।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट का यह वेरिएंट बुलेट स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 6000 रुपए तक महंगा है। बुलेट को नए कलर में उतारने के अलावा रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में विजुअल अपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए एक हैंड पेटेंट सिल्वर पिन का इस्तेमाल किया गया है। हालाकि इसमें और कोई अन्य मैकेनिकल जैसे कि फीचर या हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक तकनीकी रूप से बुलेट के पुराने वेरिएंट के जैसी ही है।
टॉप मॉडल की कीमत कितनी होगी?
आपको बता दें कि कंपनी ने टॉप मॉडल वेरिएंट में गोल्डन हैंड पिन स्ट्रिपिंग का इस्तेमाल किया है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट के इस नए और टॉप मॉडल वेरिएंट की कीमत कंपनी के द्वारा 1,97,436 रुपए तय की गई है। रॉयल एनफील्ड (Bullet) के इस मॉडल में 349 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर जो 20.2 हॉर्स पावर के साथ जे सीरीज (J Series) के इंजन के साथ आ रहा है जिसमें 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1070/