न्यूज डेस्क: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के उद्घाटन से एक दिन पहले उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा हो गया। सत्र को बाधित करने के मामले में भाजपा के सात विधायकों को शुक्रवार की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया गया। भाजपा के विधायकों में से रामवीर सिंह बिधूड़ी एकमात्र ऐसे भाजपा विधायक थे जो उपराज्यपाल के अभिभाषण के विरोध में वह सदन से वाकआउट कर गए थे। इसलिए उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया जबकि अन्य भाजपा विधायकों ने फैसले का जमकर विरोध किया।
बजट सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के शुरू होते ही ‘आप’ विधायक और दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ सचेतक दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल की अभिभाषण को कम से कम आठ बार बाधित किया, जो सदन की गरिमा के खिलाफ है।
दिलीप पांडे ने यह प्रस्ताव पेश किया कि इस मामले को दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार कमेटी के पास भेज दिया जाए और जब तक कमेटी इस मामले के प्रति कोई फैसला नहीं लेती तब तक इन सातों विधायकों को सदन से सस्पेंड कर देना चाहिए। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।इसके बाद स्पीकर राम निवास गोयल ने मार्शलों को सस्पेंड किए गए सातों विधायकों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया।