UPSC CSE Notification 2024: जिस दिन का इंतजार लाखों युवाओं को था वो आ चुका है। यूपीएससी सिविल सेवा की नोटिफिकेशन जारी कर कर दी गई है, जो युवा देश की प्रमुख गवर्मेंट सर्विसेज में जाना चाहते हैं। उनके लिए सिविल सेवा की परीक्षा प्रमुख होती है। मगर यूपीएससी क्रैक कर पाना बहुत कठिन होता है। यूपीसीएस एग्जाम 2024 के पहले चरण यूपीएससी प्रीलिम्स की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जिसे आप संघ लोक सेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।
UPSC Prelims Exam 2024 Date:
संघ लोक सेवा आयोग 2024 यूपीएससी का एग्जाम कैलेंडर पहले ही जारी कर चुका है।उसके अनुसार ही आज यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन आया है। आज से आप UPSC PRELIMS के लिए अप्लाई कर सकते है। 26 मई को प्रीलिम्स एग्जाम कराया जायेगा। परीक्षा से करीब 3 सप्ताह पहले संघ लोक सेवा आयोग एडमिट कार्ड जारी करता है।
कैसा होता है यूपीएससी का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न:
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के निर्धारित पैटर्न के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ MCQ मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन ही पूछे जाते हैं। इसमें दो परीक्षाएं होती है जो जनरल स्टडीज पेपर 1 और जनरल स्टडीज पेपर 2 की परीक्षा होती है। इसमें पास होने वाले कंडीडेट ही फिर आगे मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का पैटर्न डिस्क्रिप्टिव होता है।