Test Match: भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया हैI सीरीज का यह दूसरा मैच आन्ध्रप्रदेश के विशाखापटनम में खेला गयाI भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 10 विकेट खोकर 396 रनों पर ही सिमट गया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहली पारी में इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट कैरियर का पहला दोहरा शतक बनायाI जायसवाल ने अपने दम पर ही भारतीय टीम को 396 रनों तक पहुँच दिया। आपको बता दें कि अन्य कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 253 रनों पर आल आउट हो गई I इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, पहले विकेट के लिए मात्र 59 रनो की साझेदारी हुईI इसके बाद बुमराहऔर कुलदीप इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ें। इंग्लैंड कि तरफ से जैक क्राली ने 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, बाकी के बल्लेबाज बेअसर दिखाई दिये बूमराह ने 6 विकेट झटके तो वहीं चाइनामैन कुलदीप ने 3 विकेट लेने में कामयाब रहें।
आलोचनाओं का शिकार हो रहे गिल ने जड़ा शतक
पहली पारी में गिल का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहाI लेकिन गिल ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। शुभमन ने 147 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। अक्षर ने 45 रनों का का योगदान दिया, तो बाकी बल्लेबाजों ने निराश कियाI दूसरी पारी में भारतीय टीम 255 रनों पर हीं आल आउट हो गईI इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेदबाज़ टॉम हार्टली रहे ,जो 77 रन देकर 4 विकेट झटके I
पहला मैच इंग्लैंड के नाम तो दूसरा मैच भारत के नाम
दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विकेटों की पतझड़ लग गई ,एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते रहेI इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रेवली ने 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, बाकी के बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया। भारत की तरफ से बुमराह और अश्विन किफ़ायती गेदबाज़ साबित हुए, अश्विन ने 72 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं पहली पारी में मे विकेटों का छ्क्का लगाने वाले बुमराह ने 3 विकेट झटके। पूरे मैच में भारतीय गेदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा, जिसकी मदद से भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया।
22 साल की उम्र में रचा इतिहास , रिकार्डो की झड़ी लगा दी
पहले टेस्ट मैच में कुछ खास न कर पाने का मलाल यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के जहन में चल रहा था, जब वो कृच पर उतरे तो उनका आक्रामक रवैया देखने लायक रहा, जायसवाल हर शॉट को आसानी से सिंगल, डबल और चौकों – छक्कों में तकदिल कर रहे थे। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी पारी के दौरान 290 गेदों का सामना करते हुए 209 रनों की पारी शानदार पारी खेली, जो टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान साबित हुआ, इस पारी में 19 चौके और 7 गगनचुंबी छ्क्के भी शामिल रहे। बता दें कि यशस्वी ने टेस्ट में सबसे कम उम्र मे दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। वर्तमान समय में जायसवाल की उम्र 22 साल 37 दिन है, वहीं हम बात करें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज विनोद कांबली हैं। कांबली ने यह कारनामा महज 21 साल 35 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर धमाल कर दिया था। इस दोहरे शतक के साथ हीं जायसवाल, कांबली और गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डेब्यू मैन रजत पाटीदार ने 72 गेंद में 32 रनों की पारी खेली। जाहिर है कि यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ते हुए भारतीय टीम में 4 साल का सूखा भी खत्म किया है।