Hollywood copies Bollywood movies: आमतौर पर हम सुनते रहते है कि बॉलीवुड फिल्मे हॉलीवुड फिल्मो को कॉपी करती है।लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हॉलीवुड फिल्मे भी बॉलीवुड फिल्मो को कॉपी करती है। हॉलीवुड की एक या दो नहीं बल्कि अनेको फिल्में हैं, जो बॉलीवुड की कॉपी की गई है। हर किसी व्यक्ति का मानना है कि बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में आमतौर पर हॉलीवुड की कॉपी है, जैसे ‘शोले’ फिल्म पर आरोप लगाया गया था कि वह हॉलीवुड की ‘सेवेन समोराय’ और ‘बुच केसेडिन’ की कॉपी की गई है। लेकिन कोई उन हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात नहीं करता जो बॉलीवुड फिल्मो की कॉपी है। विश्व भर में लोगों का मानना था कि बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मे कुछ ही विषयों पर आधारित होती है, जिनका वास्तिवकता से कोई लेना देना नहीं होता हैं। लेकिन धीरे- धीरे यह मानसिकता बदल रही है। पूरे विश्व में बॉलीवुड कॉन्टेंट को पसंद किया जा रहा है जिनकी कॉपी भी की जाती है। तो आइये हम जानते है कि कौन – सी फिल्मे है जिन्हें बॉलीवुड की कॉपी कहा जाता हैं।
ये हॉलीवुड फिल्में हैं Bollywood की कॉपी
1. ‘संगम ‘ से बनी ‘ पर्ल हाॅर्बर ‘
2. ‘छोटी सी बात’ से बनी ‘हिच’
3. ‘जब वी मेट’ से बनी ‘लिप ईयर’
4. ‘विक्की डोनर’ से बनी ‘डिलीवरी मैन’
1. ‘संगम ‘ से बनी ‘ पर्ल हाॅर्बर’
संगम’ फिल्म 1964 में राज कपूर द्वारा बनाई गई थी। इस फिल्म के मुख्य पात्र राज कपूर, राजेंद्र कुमार, वैजन्ती माला थी। इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य युवा था। जिसकी वजह से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नाम कमाया। पूरे विश्व मे इस फिल्म को प्यार मिला जिसके कारण हॉलीवुड डायरेक्टर ‘मिचेल बे’ ने ‘ पर्ल हाॅर्बर’ फिल्म का निर्माण किया।
2. ‘छोटी सी बात’ से बनी ‘हिच’
‘छोटी सी बात फिल्म’ 1976 में बासु चैटर्जी द्वारा निर्देशित की गई थी। जिसका मुख्य आधार प्रेम था। ‘हिच’ फिल्म की कहानी जो 2005 में रिलीज़ हुई। उसकी कहानी छोटी सी बात फिल्म से मिलती है। तो लोगो का कहना है कि यह बॉलीवुड की कॉपी है।
3. ‘जब वी मेट’ से बनी ‘लिप ईयर’
‘जब वी मेट’ 2007 में रिलीज़ की गई थी जिसके मुख्य पात्र करीना कपूर और शाहिद कपूर है। फिल्म की कहानी प्रेम पर आधारित थी जिसमें करीना कपूर ट्रेन मे शाहिद कपूर से मिलती है। आज भी दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उतने ही उत्साहित रहते है जितने 2007 मे होते थे। लोगो का मानना है कि हॉलीवुड की फिल्म ‘लिप ईयर’ जो 2010 मे रिलीज़ हुई थी वो इसी की कॉपी है।
4. ‘विक्की डोनर’ से बनी ‘डिलीवरी मैन’
विक्की सुजीत सरकार द्वारा लायी गई फिल्म ‘विक्की डोनर’ का मुख्य उद्देश्य हास्य था। इसके मुख्य पात्र आयुष्मान खुराना हैं जो एक स्पर्म डोनर होते है। इसी कहानी के आधार पर हॉलीवुड में केन स्कॉट द्वारा ‘डिलीवरी मैन’ फिल्म को निर्देशित किया गया।
सलमान- शाहरुख़ की इन फिल्मो का बना है रिमेक:-
‘डर’ से बनी ‘फियर’
यश चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डर ‘ जिसके मुख्य पात्र शाहरुख़ खान और जूही चावला थी। वह मुख्य तौर पर प्रेम पर आधारित थी जिसमें शाहरुख़ खान एक विलेन का किरदार निभाते हैं, जिसमें वह जूही चावला को पाने के लिए एक खुनी बन जाते है। इस फिल्म के एक डायलाग ‘क क क किरण ‘ ने सभी दर्शकों के दिल में अपनी एक जगह बना ली थी।
हॉलीवुड की फिल्म ‘फियर’ जो 1996 में ‘मार्क वालबर्ग’ और ‘रीस विदरस्पून ‘ द्वारा निर्देशित की गई थी। उसकी कहानी भी इसी से मिलती – जुलती है।
‘ मैंने प्यार क्यों किया ‘ से बनी ‘जस्ट गो विद ईट’
2005 मे रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया जिसमें सलमान खान की सेक्रेट्री उनसे प्रेम करने लगती है। यह सलमान खान की हिट फिल्मो मे से एक मानी जाती है।
2011 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ‘जस्ट गो विद ईट ‘ को इस फिल्म की कॉपी माना जाता है।
1 thought on “Bollywood फिल्मों को कॉपी करता है हॉलीवुड! जानिए किन फिल्मों को किया गया कॉपी”
👌👌👌