CG News: बस्तर में ‘लाल आतंक’ पर लोकतंत्र की जीत, 47 गांवों में दशकों बाद पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जो देश के लोकतांत्रिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी, कभी नक्सली हिंसा के अंधकार में डूबे बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिलों के 47 ऐसे गांव, जहाँ आज तक तिरंगा फहराना एक सपना था, वहाँ इस वर्ष 26 जनवरी 2026 को पहली बार पूरे सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.
सुरक्षा कैंपों ने बदली बस्तर की तस्वीर
बीते दो वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की साझा रणनीति ने नक्सलियों के आधार को हिला कर रख दिया है, संभाग में 59 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिन्होंने न केवल सुरक्षा प्रदान की है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को भी खत्म किया है, इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि, पिछले साल 53 गांवों में उत्सव मनाने के बाद, इस साल 47 नए गांव इस गौरवशाली सूची में जुड़ गए हैं.
इन गांवों में पहली बार गूँजेगा ‘जन-गण-मन’
प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार, इन प्रमुख गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा,
• बीजापुर: पुजारीकांकेर, गुंजेपर्ती, ताड़पाला हिल्स, डोडीमरका, संगमेटा, बेलनार समेत 16 गांव,
• नारायणपुर: एडजूम, जटलूर, धोबे, काकुर, बालेबेडा, कोडनार समेत 21 गांव,
• सुकमा: गोगुंडा, नागाराम, तुमालभट्टी, पेददाबोडकेल, पालीगुड़ा समेत 10 गांव.
सुरक्षा कैंप बने विकास केंद्र
इन क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप केवल सैन्य ठिकाने नहीं, बल्कि विकास के केंद्र बन गए हैं, जहां कभी नक्सली फरमानों के कारण स्कूल और सड़कें बंद थीं, वहां अब
• शिक्षा और स्वास्थ्य: स्कूलों और आंगनबाड़ियों का दोबारा संचालन शुरू हुआ है,
• कनेक्टिविटी: मोबाइल टावर और सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है,
• बैंकिंग सेवा: हाल ही में जगरगुंडा जैसे संवेदनशील इलाकों में फिर से बैंकिंग सुविधाएं शुरू की गई हैं,
‘विकास और विश्वास’ का नया युग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में बस्तर अब ‘माओवाद के भय’ से मुक्त हो रहा है, उन्होंने कहा कि, इन 47 गांवों में फहराने वाला तिरंगा केवल एक कपड़ा नहीं, बल्कि शांति, सुशासन और विकास की विजय का प्रतीक है, ग्रामीण अब स्वयं आगे आकर तिरंगा फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं.



