CG News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा, जैनाचार्य विद्यासागर समाधि महोत्सव में हुए शामिल
CG News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एकदिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, वे सुबह 10:15 बजे दिल्ली से इंडिगो की उड़ान से रवाना हुए और दोपहर 12:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, रायपुर पहुँचने के बाद वे हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे राजनांदगांव जिले के ग्राम डोंगरगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

समाधि महोत्सव में शामिल हुए
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान डोंगरगढ़ के प्रतिभास्थली स्कूल परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वगुरु जैनाचार्य विद्यासागर समाधि स्मारक महोत्सव में शामिल हुए, इस कार्यक्रम में देशभर से जैन समाज के संत, अनुयायी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
दौरे को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
महोत्सव में शामिल होने के बाद मंत्री शाम को रायपुर लौटेंगे और इसके बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं.




