Jashpur News: जशपुर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला संगठित होमस्टे ग्राम, CM साय ने किया शुभारंभ
Jashpur News: जशपुर जिले को एक प्रमुख इको-पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में आयोजित कार्यक्रम में इस महत्वाकांक्षी पहल की औपचारिक शुरुआत हुई.
होमस्टे ऑफ इंडिया के साथ हुआ एमओयू
कार्यक्रम के दौरान भारत के अग्रणी होमस्टे प्लेटफॉर्म होमस्टेज़ ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ शासन और जशपुर जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, इस समझौते के तहत ग्राम केरे को मॉडल सामुदायिक पर्यटन ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा.

CM साय ने किया होमस्टे का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम केरे में तैयार किए गए होमस्टे का विधिवत शुभारंभ किया, यह जशपुर जिले का पहला संगठित होमस्टे ग्राम होगा, जहां ग्रामीण पर्यटन को सुनियोजित रूप से विकसित किया जाएगा.
समुदाय-आधारित पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
एमओयू के अंतर्गत एक सुव्यवस्थित और विस्तार योग्य होमस्टे-आधारित ग्रामीण पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र की स्थापना की जाएगी, इस पहल में स्थानीय परिवारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे उन्हें सतत आजीविका के अवसर मिल सकें.
स्थानीय लोगों को उद्यमिता का अवसर
परियोजना के माध्यम से क्षमता निर्माण, कौशल विकास और प्रशिक्षण के जरिए युवाओं और महिलाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित किया जाएगा, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है, इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, परंपराओं और प्राकृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन करना है, ताकि पर्यटन विकास समावेशी, समुदाय-स्वामित्व वाला और पर्यावरण की दृष्टि से सतत बना रहे.
राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभरेगा जशपुर
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद वर्मा तथा होमस्टेज़ ऑफ इंडिया प्रा. लि. के प्रतिनिधियों ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, यह पहल राज्य सरकार की इको-पर्यटन, समावेशी विकास और समुदाय-नेतृत्व वाले आर्थिक विकास की परिकल्पना के अनुरूप है, प्रामाणिक और स्थानीय अनुभवों के माध्यम से यह परियोजना जशपुर को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक होगी.




