CG News: रायपुर में गणतंत्र दिवस योग और स्वास्थ्य संग मनाया गया
CG News: रायपुर में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण, योग और स्वास्थ्य संकल्प के साथ मनाया गया। 11 प्रमुख योग केंद्रों में आसन, प्राणायाम और ध्यान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। योग प्रशिक्षकों और केंद्र प्रमुखों का सम्मान किया गया। इस पहल से स्वस्थ, अनुशासित और राष्ट्रभक्त समाज का संदेश मिला।

योग और ध्वजारोहण के संगम
रायपुर राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस केवल ध्वजारोहण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि योग और स्वास्थ्य के संकल्प के साथ मनाया गया। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में 11 प्रमुख योग केंद्रों में गणतंत्र दिवस, वसंतोत्सव और केंद्र प्रमुख दिवस का त्रिवेणी संगम देखने को मिला। कई केंद्रों में गणमान्य अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।
योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रम
ध्वजारोहण के बाद आसन, प्राणायाम और ध्यान की विशेष साधना की गई। इसके पश्चात देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। शहर के गायत्री नगर, कटोरा तालाब पार्क, कृष्णा नगर गुढ़ियारी, वृंदावन पार्क सहित अन्य केंद्रों में हजारों योग साधकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
प्रशिक्षकों और केंद्र प्रमुखों का सम्मान
प्रांतीय पदाधिकारी राजेश अग्रवाल और राजेश डागा ने योग प्रशिक्षकों और केंद्र प्रमुखों की ‘निष्काम सेवा’ की सराहना की। मुकेश सोनी ने प्रशिक्षकों को ‘सच्चा राष्ट्रभक्त’ बताते हुए कहा कि स्वस्थ समाज ही उन्नत राष्ट्र की नींव है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदेशना मेने, वंदना आहूजा, पिंकी जैन, के.आर. साहू सहित कई अन्य योगदानकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।



