CG News: गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ को गर्व, 10 पुलिस अफसरों को ‘मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस’ सम्मान
CG News: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की खबर सामने आई है, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के 10 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) के लिए चयनित किया है, यह सम्मान देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावी ढंग से निपटने में छत्तीसगढ़ पुलिस की अहम भूमिका को दर्शाता है.
राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु करेंगी सम्मानित
चयनित पुलिसकर्मियों को यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु द्वारा प्रदान किया जाएगा, यह पुरस्कार उनके लंबे समय से किए गए अनुकरणीय कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है.
लगन और समर्पण को मिला सम्मान
एमएसएम अवॉर्ड उन पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कार्यकाल में निरंतर उत्कृष्ट सेवा दी हो, छत्तीसगढ़ के इन अधिकारियों ने कठिन परिस्थितियों में भी साहस, नेतृत्व और रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए राज्य और देश की सुरक्षा को मजबूत किया है.
MSM के लिए चयनित पुलिसकर्मियों की सूची
मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के 10 पुलिसकर्मी हैं,
• महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग
• पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह
• पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा
• पुलिस अधीक्षक राजश्री मिश्रा
• कमांडेंट निवेदिता पॉल
• कमांडेंट मनीषा ठाकुर रावटे
• सहायक पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल
• सहायक पुलिस अधीक्षक उनेजा खातून अंसारी
• सहायक कमांडेंट जयलाल मरकाम
• प्लाटून कमांडर हजारी लाल साहू
छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए सम्मान का क्षण
यह सम्मान न केवल इन अधिकारियों की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है, यह पुरस्कार राज्य में शांति, सुरक्षा और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करता है.




