CG News: रायपुर साहित्य उत्सव 2026 में डिजिटल साहित्य पर सार्थक विमर्श
CG News: रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के अंतर्गत “आदि से अनादि तक” थीम पर आयोजित सत्रों की श्रृंखला में अनिरुद्ध नीरव मंडप में “डिजिटल साहित्य: प्रकाशकों के लिए चुनौती” विषय पर विचारोत्तेजक चर्चा सत्र संपन्न हुआ, इस सत्र में डिजिटल युग में साहित्य प्रकाशन की बदलती प्रकृति, संभावनाओं और चुनौतियों पर गंभीर विमर्श किया गया.
साहित्य के लिए नई दिशा
सत्र में प्रभात प्रकाशन, दिल्ली के प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने डिजिटल माध्यमों के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, ई-बुक्स, ऑडियो बुक्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने साहित्य को व्यापक पाठक वर्ग तक पहुंचाने के नए अवसर प्रदान किए हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, डिजिटल परिवर्तन के चलते पारंपरिक प्रकाशन मॉडल को नई प्रतिस्पर्धा और संरचनात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुणवत्ता और कॉपीराइट पर चर्चा
सत्र के सूत्रधार डॉ. सुधीर शर्मा (वैभव प्रकाशन, रायपुर) ने डिजिटल तकनीक, कॉपीराइट संरक्षण, पाठकों की बदलती रुचियों और साहित्यिक गुणवत्ता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर संवाद को आगे बढ़ाया.
डिजिटल को चुनौती नहीं, अवसर मानें
वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि, डिजिटल माध्यम को चुनौती के रूप में नहीं, बल्कि अवसर के रूप में अपनाकर नवाचार के जरिए साहित्य प्रकाशन को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है, डिजिटल युग में साहित्य को नये रूप, नई पहुंच और नई संभावनाओं के साथ विकसित किया जा सकता है.




