CG News: रायपुर साहित्य उत्सव में ओपन माइक में उमड़ा रचनात्मक उत्साह, बना नवीन प्रतिभाओं की सशक्त पहचान
CG News: रायपुर साहित्य उत्सव के अंतर्गत आयोजित ओपन माइक मंच ने नवोदित प्रतिभाओं के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम प्रदान किया, प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित कवि पद्मश्री स्वर्गीय सुरेन्द्र दुबे जी को समर्पित इस मंच पर पहले दिन चार सत्रों का सफल आयोजन हुआ, जिसमें 75 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की.
विविध कलाओं की रंगीन प्रस्तुति
ओपन माइक मंच पर कविता, कहानी, गायन, वादन, सामूहिक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य जैसी विविध विधाओं की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं, बाँसुरी, गिटार और वायलिन की संगीतमय धुनों ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया, वहीं नन्ही नृत्यांगनाओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
प्रदेश और पड़ोसी राज्यों की सहभागिता
इस सत्र में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों सरगुजा से लेकर बस्तर तक के युवा कवि और ग़ज़लकारों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से आए कलाकारों ने भी अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया, उनकी रचनाओं और प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
प्रतिभाओं का सम्मान और प्रोत्साहन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, महंत कॉलेज के प्राचार्य देवाशीष महंत तथा संयुक्त संचालक, जनसंपर्क श्रीमती इस्मत जहाँ दानी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.
युवा रचनात्मक ऊर्जा का सशक्त मंच
ओपन माइक सत्र ने न केवल नवोदित कलाकारों को मंच दिया, बल्कि साहित्य, कला और संस्कृति के प्रति युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह को भी प्रभावी रूप से उजागर किया, यह मंच भविष्य की संभावनाओं और सृजनशील प्रतिभाओं का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा.




