CG News: रायपुर में ऑटो एक्सपो 2026 का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया उद्घाटन
CG News: रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2026 का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया, इस अवसर पर परिवहन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे, यह ऑटो एक्सपो 20 जनवरी से 05 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है.

वाहनों पर 50% जीवनकाल आरटीओ टैक्स में छूट
ऑटो एक्सपो के दौरान खरीदे जाने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा एकमुश्त 50 प्रतिशत जीवनकाल कर (आरटीओ टैक्स) में छूट प्रदान की जा रही है, इस योजना से पूरे छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा.
अपने जिले में ही वाहन पंजीयन की सुविधा
वाहन खरीदने के लिए आमजन को रायपुर आने की आवश्यकता नहीं होगी, नागरिक अपने शहर या गांव के निकटतम पंजीकृत डीलर से वाहन खरीद सकेंगे और अपने गृह जिले के परिवहन कार्यालय का आरटीओ कोड प्राप्त कर सकेंगे, इससे प्रक्रिया और अधिक सरल और सुविधाजनक हो गई है.

266 डीलर्स ले रहे हैं हिस्सा
इस ऑटो एक्सपो में रायपुर जिले के 95 डीलर्स और अन्य जिलों के 171 डीलर्स सहित कुल 266 डीलर्स भाग ले रहे हैं, सभी डीलर्स द्वारा टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और अन्य श्रेणियों के वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
पिछले वर्ष का रिकॉर्ड प्रदर्शन
वर्ष 2025 के ऑटो एक्सपो में कुल 29,348 वाहनों की बिक्री हुई थी, इसके माध्यम से आम जनता को लगभग 120 करोड़ रुपये की आरटीओ टैक्स छूट मिली थी, जबकि शासन को 800 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, राडा द्वारा आयोजित यह 9वां ऑटो एक्सपो 15 दिनों तक चलने वाला है, सरकार द्वारा दी जा रही 50 प्रतिशत आरटीओ टैक्स छूट से आम जनता को बड़ा लाभ मिल रहा है, उन्होंने उम्मीद जताई कि, इस वर्ष वाहन बिक्री और राजस्व दोनों में वृद्धि होगी.
50 हजार वाहन बिक्री का लक्ष्य
RADA के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने बताया कि, इस बार ऑटो एक्सपो में 50 हजार वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने कहा कि, इस वर्ष डीलर्स और ग्राहकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं दी गई हैं और बाहर के डीलर्स के वाहनों का वेरिफिकेशन स्थानीय आरटीओ द्वारा ही किया जाएगा.
टू-व्हीलर्स की बिक्री पर विशेष फोकस
रविंद्र भसीन ने बताया कि, सरकार द्वारा टू-व्हीलर्स की बिक्री को लेकर कई नई सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे इस बार बिक्री का आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक रहने की उम्मीद है.




