CG News : छत्तीसगढ़ कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 2026 – जानकारी और मार्गदर्शन
CG News : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्साह और तैयारी का माहौल बन गया है। लोक शिक्षण संचालनालय के नवीनतम निर्देशानुसार, इन कक्षाओं की परीक्षा समयसारिणी जारी कर दी गई है। कक्षा 5वीं की परीक्षा 16 मार्च 2026 से और कक्षा 8वीं की परीक्षा 17 मार्च 2026 से प्रारंभ होगी। राज्य के सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूल के विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिले स्तर पर विशेष समितियां गठित की जाएंगी, जिनके प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी छात्रों को समान अवसर मिले और परीक्षाएं निष्पक्ष एवं संगठित रूप से संपन्न हों।
कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा अपडेट
कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में अंक वितरण और मूल्यांकन की रूपरेखा भी स्पष्ट कर दी गई है। कक्षा 5वीं के लिए कुल 50 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें 40 अंक लिखित परीक्षा और 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे। वहीं, कक्षा 8वीं में कुल 100 अंक होंगे, जिनमें 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक प्रायोजना कार्य के लिए होंगे। प्रत्येक छात्र से परीक्षा शुल्क भी तय किया गया है—कक्षा 5वीं के लिए 55 रुपये और कक्षा 8वीं के लिए 60 रुपये।

समय-सारिणी और महत्वपूर्ण निर्देश
परीक्षा के प्रश्न पत्र बनाने के लिए जिला स्तरीय संचालन समिति की मंजूरी से एक विशेष समिति गठित की जाएगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। ये विशेषज्ञ ब्लूप्रिंट के अनुसार हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के तीन-तीन सेट तैयार करेंगे। तैयार प्रश्नपत्र सीलबंद लिफाफे में जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे जाएंगे। इसके अलावा, माशिमं से संबद्ध गैर-अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के लिए भी परीक्षा शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।

प्रोजेक्ट कार्य और अंक प्रणाली
परीक्षा से पहले छात्रों को प्रायोजना कार्य दिए जाएंगे। कक्षा 5वीं में दो प्रायोजना कार्य होंगे, प्रत्येक के लिए 5 अंक (कुल 10 अंक), और कक्षा 8वीं में दो प्रायोजना कार्य होंगे, प्रत्येक के लिए 10 अंक (कुल 20 अंक)। इन कार्यों को 28 फरवरी 2026 तक पूरा करना अनिवार्य होगा और अंक सूची 5 मार्च तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। छात्रों की तैयारी को और मजबूत करने के लिए सैंपल प्रश्न पत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे।




