CG News: छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि, फसल बीमा में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित
CG News: छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है.
उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त प्रथम पुरस्कार
इस उपलब्धि के लिए उद्यानिकी विभाग और कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, यह सम्मान राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में अपनाई गई प्रभावी कृषि नीतियों और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का प्रमाण है.

मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने दी बधाई
राज्य को मिले इस राष्ट्रीय सम्मान पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि, यह पुरस्कार राज्य के किसानों के विश्वास और सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
किसानों के लिए गर्व का क्षण
यह सम्मान केवल विभागों की सफलता नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों के लिए गर्व की बात है, फसल बीमा योजनाओं के बेहतर संचालन से किसानों को समय पर लाभ मिला है और प्राकृतिक आपदाओं के समय उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान की गई है.
बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला सम्मान
यह पुरस्कार 18-19 जनवरी 2026 को बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित 13वें नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस के दौरान प्रदान किया गया, उद्यानिकी विभाग की ओर से प्रभारी संयुक्त संचालक श्री नीरज शाहा ने मंच पर यह पुरस्कार प्राप्त किया.
कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की मजबूत पहचान
इस राष्ट्रीय सम्मान के साथ छत्तीसगढ़ ने कृषि एवं किसान कल्याण के क्षेत्र में अपनी मजबूत और भरोसेमंद पहचान को और सुदृढ़ किया है, आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में और भी नवाचार किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.




