CG News: राज्य निर्वाचन आयोग ने तेज की निकाय चुनाव 2026 की चुनावी तैयारियां, नई मतदाता सूची के आधार पर होंगे चुनाव
CG News: छत्तीसगढ़ में नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम और उप निर्वाचन 2026 की तैयारियां औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई हैं, इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित आयोग कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
समय-सीमा में सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, स्थानीय निकाय चुनावों से जुड़ी सभी आवश्यक कार्यवाहियां तय समय-सीमा में पूर्ण की जाएं, उन्होंने कहा कि, जनप्रतिनिधियों का समय पर चयन लोकतंत्र को मजबूत करता है और इसके लिए प्रशासनिक समन्वय अत्यंत आवश्यक है.

बैठक में शामिल रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसवराजू एस., संचालक रिमिजियुस एक्का, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संचालक श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी सहित आयोग एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
नगरीय निकायों में रिक्त पदों की स्थिति
बैठक में जानकारी दी गई कि, वर्तमान में नगरीय निकायों में नगरपालिका अध्यक्ष के 02 पद और पार्षदों के 15 पद रिक्त हैं, इसके अलावा राज्य की चार नवगठित नगर पंचायतों घुमका, बम्हनीडीह, शिवनंदनपुर और पलारी में अध्यक्ष के 04 पद और पार्षदों के 60 पद पर पहली बार निर्वाचन कराया जाना है.

त्रिस्तरीय पंचायतों में 1043 पदों पर होंगे चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत
• जनपद पंचायत सदस्य के 05 पद,
• सरपंच के 73 पद,
• पंच के 965 पद रिक्त हैं,
इस प्रकार पंचायत स्तर पर कुल 1043 पदों पर आम और उप निर्वाचन प्रस्तावित हैं.
नवगठित नगर पंचायतों में परिसीमन-आरक्षण के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगर पंचायत तमनार (रायगढ़) और नगर पंचायत बड़ी करेली (धमतरी) में वार्ड परिसीमन एवं आरक्षण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि चुनावी कार्यक्रम समय पर आगे बढ़ाया जा सके, राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि, इन चुनावों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण स्तर पर निर्णय प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी और विकास कार्यों को नई दिशा प्रदान की जाएगी.
नई मतदाता सूची के आधार पर होंगे चुनाव
आयोग ने स्पष्ट किया कि, SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) की प्रक्रिया पूरी होते ही अद्यतन मतदाता सूची प्राप्त की जाएगी, इसी नई मतदाता सूची के आधार पर स्थानीय निकायों के आम और उप निर्वाचन कराए जाएंगे, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.



