CG News: धान छोड़कर टमाटर की खेती, राजनांदगांव किसान की सफलता
CG News: राजनांदगांव के किसान त्रवेंद्र साहू ने धान की जगह टमाटर की खेती अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बने। राष्ट्रीय बागवानी मिशन से 2.5 लाख रुपये अनुदान मिला। ड्रिप सिंचाई, उन्नत किस्म और तकनीकी मार्गदर्शन से उन्होंने 7 लाख रुपये शुद्ध मुनाफा कमाया।
धान की जगह टमाटर की खेती अपनाई
छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी योजनाओं का फायदा उठाते हुए राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम लाममेटा के किसान त्रवेंद्र साहू ने पारंपरिक धान की खेती छोड़कर उद्यानिकी फसलों की ओर कदम बढ़ाया। उन्होंने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत 2.5 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त किया और 1.5 एकड़ क्षेत्र में टमाटर की खेती शुरू की।
तकनीकी सहायता और उन्नत खेती पद्धति
उद्यानिकी विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन से उन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाई, उन्नत किस्म के पौधे लगाए और उर्वरक एवं कीटनाशकों का उचित उपयोग किया। मल्चिंग पद्धति और आधुनिक तकनीक अपनाने से फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में महत्वपूर्ण सुधार हुआ।बंपर
पैदावार और आर्थिक लाभ
इस वर्ष टमाटर की बंपर पैदावार ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया। अब तक उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के टमाटर बेचे और 7 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। करीब 1000 कैरेट टमाटर बाजार में बेच चुके हैं। ‘परी’ किस्म की टमाटर की विशेष मांग ने उन्हें बेहतर मूल्य दिलाया।
प्रेरणा और भविष्य की योजना
त्रवेंद्र साहू का कहना है कि फसल विविधीकरण और आधुनिक तकनीक अपनाने से किसानों की आय में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने अन्य किसानों से भी उद्यानिकी फसलों की खेती करने की अपील की। शासन की प्रोत्साहन राशि, तकनीकी सहायता और बाजार तक पहुंच ने साबित किया कि योजनाओं का सही उपयोग किसान को आर्थिक सशक्त बना सकता है।




