CG News: सूरजपुर में करमा महोत्सव में शामिल हुए CM साय, 172 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा
CG News: सूरजपुर जिले के ग्राम चुनगुड़ी में आयोजित करमा नृत्य प्रतियोगिता और महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, मांदर की थाप और घुंघरुओं की झंकार के बीच पूरा क्षेत्र करमा नृत्य की लय में झूम उठा, पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया.
33 करमा दलों ने दी सामूहिक प्रस्तुति
करमा नृत्य प्रतियोगिता में 33 करमा दलों के सैकड़ों लोक कलाकारों ने सामूहिक करमा नृत्य प्रस्तुत किया, जनजातीय संस्कृति की झलक दिखाती इन प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और दर्शकों की उपस्थिति रही.
![]()
लोक परंपराओं को जीवित रखने का सशक्त माध्यम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, करमा पर्व प्रकृति, एकता और सामूहिक आनंद का संदेश देता है, यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय संस्कृति की पहचान है, ऐसे आयोजन लोक परंपराओं को संरक्षित करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं.
मिनी स्टेडियम और नगर विकास की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चुनगुड़ी (खोखापारा) स्थित स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने और नगर पंचायत भटगांव के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा की, उन्होंने कहा कि, क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
महिला एवं बाल विकास मंत्री का संबोधन
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि, आज जिले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले में कुल 172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की, इसमें 55 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 117.97 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन शामिल है, इससे अधोसंरचना, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी.
योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे, मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया.
नक्सलवाद पर मुख्यमंत्री का बयान
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोहराया कि, 31 मार्च तक प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि, बस्तर क्षेत्र लंबे समय तक विकास से वंचित रहा है, लेकिन अब वहां तेज़ी से विकास कार्य हो रहे हैं और प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री का संकल्प पूरा होगा.
बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, सांसद चिंतामणि महाराज सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, साथ ही सरगुजा आईजी दीपक झा, कलेक्टर एस. जयवर्धन, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नागरिक मौजूद थे.



