CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले शहीद दीपक भारद्वाज स्मृति समिति के सदस्य
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शहीद दीपक भारद्वाज स्मृति समिति ने सौजन्य मुलाकात कर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने शहीद के साहस और बलिदान को नमन करते हुए युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
मुख्यमंत्री से स्मृति समिति की सौजन्य मुलाकात
रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से कीर्ति चक्र विजेता वीर शहीद दीपक भारद्वाज स्मृति समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान समिति ने मुख्यमंत्री को वीर अमर शहीद दीपक भारद्वाज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण सौंपा।

शहीद के साहस को मुख्यमंत्री का नमन
मुख्यमंत्री श्री साय ने वीर शहीद दीपक भारद्वाज के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन देश और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना और उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है।
कीर्ति चक्र और प्रतिमा स्थापना का विवरण
उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकलगुड़ा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनमें सब-इंस्पेक्टर पुलिस दीपक भारद्वाज भी शामिल थे। उनके असाधारण पराक्रम के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन के प्रस्ताव पर उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। 9 मई 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में यह सम्मान प्रदान किया। उनकी प्रतिमा सक्ती जिले के शासकीय वेदराम महाविद्यालय, मालखरौदा (पिहरीद) के समक्ष स्थापित की गई है।इस अवसर पर शहीद के पिता श्री राधेलाल भारद्वाज, जनपद अध्यक्ष श्री कवि वर्मा सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: CG News: दंतेवाड़ा अब छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र का चमकता सितारा, बस्तर का नया पर्यटन आकर्षण केंद्र




