CG News: रायपुर में अंडरग्राउंड सीवरेज और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, 12,692 करोड़ से शहर होगा स्मार्ट
CG News: राजधानी रायपुर में बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी भरने और नालियों के ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाने के लिए 1,500 करोड़ रुपए की लागत से अंडरग्राउंड सीवरेज सिस्टम तैयार किया जाएगा, इसमें नया सीवरेज चैनल बनाया जाएगा, जिससे शहर में नालियों के चोक होने और पानी के ओवरफ्लो की समस्या लंबे समय तक नहीं रहेगी.
डिज़ाइन और सफाई में पारदर्शिता
सीवरेज सिस्टम का पूरा ड्राइंग और डिज़ाइन तैयार किया जाएगा, ताकि निगम के अफसरों के बदलने के बाद भी सिस्टम की जानकारी सुरक्षित रहे, वर्तमान में निगम अफसरों को शहर के सीवरेज नेटवर्क और उसकी उम्र का स्पष्ट ज्ञान नहीं है, जिससे सफाई में समस्या आती थी.
![]()
अन्य विकास कार्य
डूंडा में 130 करोड़ की लागत से 100-150 एमएलडी का फिल्टर प्लांट, पंडरी बस स्टैंड में 250 करोड़ की लागत से व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, और लोक निर्माण विभाग द्वारा 156 करोड़ की फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, इसके अलावा 186 करोड़ से सड्ढू-उरकुरा रोड और 450 करोड़ से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होगा, खारुन रिवर फ्रंट का निर्माण भी 131 करोड़ की लागत से होगा.
2040 तक राजधानी का मास्टर प्लान
राजधानी रायपुर के 2040 तक विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है, इसमें सड़क, नालियां, पानी, हरियाली, तालाब और उद्यानों का सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण और नई सड़कें शामिल हैं, मास्टर प्लान में एमआर-43 और एमआर-11 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बजट तय किया गया है.
मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रायपुर को मेट्रो सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल, बिजली और संचार पर फोकस रहेगा, नगरीय निकायों को अधोसंरचना विकास के लिए पहले की तुलना में 2.5 गुना अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
बैठक में मौजूद अधिकारी
मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री खुशवंत सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, कलेक्टर और निगम कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.



