CG News: मुख्यमंत्री साय ने रायपुर शहर के समग्र विकास के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में रायपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास पर आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, राजधानी क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, राज्य सरकार जनादेश और जनभावना के अनुरूप रायपुर को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
अधोसंरचना विकास के लिए बढ़ाए गए संसाधन
मुख्यमंत्री ने बताया कि, नगरीय निकायों को अब पूर्व की तुलना में ढाई गुना अधिक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, इससे राजधानी क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध विकास कार्य संभव होंगे, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता के साथ कार्ययोजनाओं में शामिल किया जाए.
शहरी समस्याओं और सुधार कार्यों की समीक्षा
बैठक में शहर के ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति, मुख्य चौक-चौराहों पर अतिक्रमण, निगम द्वारा निर्मित व्यवसायिक परिसरों में खाली दुकानों के पुनः विक्रय, मेकाहारा मेडिकल कॉलेज तथा स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण की उन्नति पर चर्चा की गई, इसके अलावा सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, जल शोधन संयंत्र, सीवरेज नेटवर्क, खेल मैदानों का संरक्षण और झुग्गी-झोपड़ी पुनर्विकास योजनाओं की प्रगति का भी गहन मूल्यांकन किया गया.
भविष्य की योजनाओं के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अंडरग्राउंड विद्युत लाइनें, नए सड़क मार्ग, फ्लाईओवर, सार्वजनिक भवन और स्टेडियम निर्माण जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, सभी संबंधित विभागों को आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र मुख्य सचिव कार्यालय को भेजने और बुनियादी अधोसंरचना कार्यों को समयबद्ध पूरा करने का आदेश दिया
उपस्थिति और समन्वय
बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कौशल उन्नयन मंत्री खुशवंत साहेब, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर महापौर मीनल चौबे, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.



