CG News: प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का समापन, CM साय ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को किया सम्मानित
CG News: ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और आयोजन की सफलता के लिए भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव को सम्मानित कर उनकी पहल और योगदान की सराहना की.
सीएम का पारंपरिक सम्मान
समारोह से पहले शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की मौजूदगी में राकेश यादव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पारंपरिक खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया और जंबूरी के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की.
युवा शक्ति से होगा विकास
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि, छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है, जिसने हाल ही में स्थापना का रजत महोत्सव मनाया है, उन्होंने कहा कि, राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और आदिवासी परंपराओं के लिए जाना जाता है.
युवाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम ने कहा कि, राज्य सरकार युवाओं के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, चाहे वह स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग हो या खेलकूद एवं अन्य योजनाएं, युवा ही छत्तीसगढ़ के विकास की नींव को मजबूत करेंगे, मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्काउटिंग के मूल्य कर्तव्य, सेवा और अनुशासन केवल कैम्प तक सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि इन्हें दैनिक जीवन में भी अपनाया जाना चाहिए.
राष्ट्रीय निर्माण का मजबूत मंच बना जंबूरी
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह जंबूरी केवल एक कैम्प नहीं, बल्कि युवाओं के लिए ऐसा मंच है, जहां से वे राष्ट्रीय निर्माण की दिशा में मजबूत कदम उठा सकते हैं, विभिन्न राज्यों से आए युवाओं की सहभागिता देश की “अनेकता में एकता” की भावना को दर्शाती है.
अनुशासन और मेहनत से मिलती है सफलता
उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि, जीवन में असफलताएं आती हैं, लेकिन अनुशासित युवा ही फिर उठकर आगे बढ़ता है और लगन व मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है, इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा, जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव, राज्य बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर, उपाध्यक्ष तोमन साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे.



