CG News: मनरेगा को लेकर कांग्रेस का संग्राम, पंचायतों तक पहुंचेगा अभियान
CG News: मनरेगा योजना में बदलाव के विरोध में कांग्रेस ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान शुरू किया। दीपक बैज के नेतृत्व में चित्रकोट में पदयात्रा निकाली गई, जहां ग्रामीणों ने घटते रोजगार और मजदूरी को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं।
कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान
मनरेगा योजना के नाम और प्रावधानों में बदलाव को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने इसे ग्रामीण रोजगार और आर्थिक सुरक्षा से जोड़ते हुए “मनरेगा बचाओ संग्राम” नाम से जनसंपर्क अभियान शुरू किया है, जो पंचायत स्तर तक पहुंचाया जा रहा है।
चित्रकोट में 8 किलोमीटर की पदयात्रा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में टांडपाल से सिरीसगुड़ा तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और अपनी रोजमर्रा की समस्याएं नेताओं के सामने रखीं।
![]()
100 दिन के रोजगार से 38 दिन पर सवाल
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के समय मनरेगा के तहत 100 दिन का कानूनी रोजगार मिलता था, जबकि वर्तमान में औसतन केवल 38 दिन का काम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है।
पंचायत स्तर तक पहुंचेगा अभियान
कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल विरोध नहीं, बल्कि ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की पहल है। आने वाले समय में इसे प्रदेश की सभी पंचायतों तक ले जाया जाएगा ताकि ग्रामीण संगठित होकर अपने हक की मांग कर सकें।


