CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा माह 2026, दुर्घटनाओं में कमी के लिए बहुस्तरीय पहल
CG News: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्रतिदिन जन-जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, यह अभियान मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी – सड़क सुरक्षा द्वारा संचालित किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री का संदेश
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं परिवहन मंत्री केदार कश्यप की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता संदेश वाले पोस्टर एवं फ्लैक्स जारी किए गए हैं, इनका उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है,
![]()
पंचायत स्तर पर सड़क सुरक्षा की पहल
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा प्रदेश के समस्त सरपंचों एवं पंचगणों से पंचायत स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने की अपील की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़क सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.
हेलमेट रैली से हुआ अभियान का शुभारंभ
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ 01 जनवरी 2026 को बेमेतरा में किया गया, इस अवसर पर न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे, अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑफ रोड सेफ्टी, द्वारा हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की गई.

संभाग और मंत्रालय स्तर पर समीक्षा बैठकें
• 03 जनवरी को दुर्ग में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई,
• 05 जनवरी को मंत्रालय, महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री विकासशील की उपस्थिति में संबंधित विभागीय सचिवों की बैठक हुई,
इन बैठकों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित कार्ययोजना पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए. सर्वाधिक दुर्घटनाओं वाले रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिलों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है, वर्ष 2026 में दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं.
2025 में यातायात प्रवर्तन के सकारात्मक परिणाम
वर्ष 2025 में यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगभग 9 लाख प्रकरणों में कार्रवाई की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 45 प्रतिशत अधिक है, इससे लगभग 39 करोड़ रुपये का परिशमन शुल्क संग्रहित हुआ,
जन-जागरूकता अभियानों के परिणामस्वरूप प्रदेश में लगभग 3 प्रतिशत मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है, जिसमें 20 जिलों में सकारात्मक सुधार देखा गया है.
2026 के लिए तय लक्ष्य
सड़क सुरक्षा माह 2026 के दौरान सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को न्यूनतम 10 प्रतिशत तक कम करने, दुर्घटना संभावित मार्गों पर त्वरित सुधारात्मक उपाय करने तथा आपातकालीन उपचार के लिए त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने का लक्ष्य रखा है, छत्तीसगढ़ शासन का उद्देश्य जन-जागरूकता, प्रवर्तन और समन्वित प्रयासों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाना और नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करना है.
यातायात पुलिस की दैनिक जागरूकता गतिविधियां
सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वाहन चालकों और यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते हुए, नशे में या तेज गति से वाहन चलाने वालों को समझाइश देकर नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जा रहा है.




