CG News: स्वामी विवेकानंद ने विश्व पटल पर भारत की संस्कृति को गौरव दिलाया: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित सेंड ऑफ सेरेमनी कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित किया, यह कार्यक्रम खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने जा रहे युवाओं के सम्मान में आयोजित किया गया था.
स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद ने अल्पायु में ही भारत की सनातन संस्कृति, अध्यात्म और दर्शन को विश्व मंच पर स्थापित किया, उन्होंने बताया कि, स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए आत्मविश्वास, सेवा और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा है.
राष्ट्रीय युवा दिवस और युवा उत्सव का महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है और इसी अवसर पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन होता है, यह उत्सव देश की युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है.
रायपुर से जुड़ी स्वामी विवेकानंद की स्मृतियाँ
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह छत्तीसगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है कि, स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय रायपुर में बिताया, बूढ़ा तालाब और डे-भवन जैसे स्थल आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व
इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ से 75 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया गया है, इनमें विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, डिजाइन फॉर भारत ट्रैक और विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं के प्रतिभागी शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की संस्कृति का राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि, राष्ट्रीय युवा उत्सव छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए राज्य की समृद्ध संस्कृति, लोकनृत्य, लोकगीत और नेतृत्व क्षमता को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है, चयनित युवा 9 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचकर देशभर से आए युवा कलाकारों और यंग लीडर्स से संवाद करेंगे। 11 जनवरी को वे इसरो के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात करेंगे और उनके अनुभवों से प्रेरणा लेंगे, 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को संबोधित करेंगे.
उपमुख्यमंत्री का संबोधन
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, युवाओं की ऊर्जा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है, उन्होंने युवाओं के नेतृत्व में भारत के विकास के प्रधानमंत्री के विजन की सराहना की और विभागीय प्रयासों की प्रशंसा की.
प्रतिभागियों को किट वितरण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने चयनित प्रतिभागियों को वेशभूषा किट प्रदान की, इस दौरान कुछ युवाओं ने अपने अनुभव भी साझा किए, मुख्यमंत्री साय ने स्वामी विवेकानंद के संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” को स्मरण कराते हुए युवाओं से इसे जीवन का मंत्र बनाने का आह्वान किया, इस अवसर पर युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे.




