CG News: संस्कार भारती ने की अखिल भारतीय “भरतमुनि सम्मान 2025” की घोषणा
CG News: कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने अखिल भारतीय “भरतमुनि सम्मान 2025” की घोषणा कर दी है, यह सम्मान देशभर के लोक कला और दृश्य कला के विशिष्ट कला साधकों को प्रदान किया जाता है.
छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका होंगी सम्मानित
लोक कला विधा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की वेदमती शैली की सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका प्रभा यादव को उनके कला साधना और लोक संस्कृति के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए भरतमुनि सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा.
दृश्य कला में चिंतामणि हसबनीस का चयन
दृश्य कला श्रेणी में पुणे (महाराष्ट्र) के प्रख्यात चित्रकार चिंतामणि हसबनीस को उनके विशिष्ट रचनात्मक कार्य और कला क्षेत्र में योगदान के लिए इस सम्मान हेतु चयनित किया गया है.
1 फरवरी 2026 को ठाणे में होगा भव्य समारोह
संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अश्विन दलवी ने बताया कि, यह सम्मान 01 फरवरी 2026 को गडकरी रंगायतन, ठाणे (महाराष्ट्र) में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा, इस अवसर पर पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय नृत्यांगना एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य विदुषी सोनल मानसिंह द्वारा सम्मान प्रदान किया जाएगा, जबकि संस्कार भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष एवं प्रख्यात वायलिन वादक डॉ. मैसूर मंजूनाथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
सम्मान में स्मृति चिन्ह और 1.51 लाख की राशि
भरतमुनि सम्मान के अंतर्गत चयनित कलाकारों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा 1 लाख 51 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी, उल्लेखनीय है कि, यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रतिवर्ष दो कला विधाओं में प्रदान किया जाता है.
महर्षि भरतमुनि को समर्पित प्रतिष्ठित सम्मान
संस्कार भारती द्वारा दिया जाने वाला यह सम्मान पंचम वेद नाट्यशास्त्र के प्रणेता महर्षि भरतमुनि को समर्पित है, विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयनित कलाकारों की समाजोन्मुखी कला साधना को सम्मानित करते हुए संस्था ने गौरव की अनुभूति व्यक्त की है.




