Jashpur News: जशपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति, 41 करोड़ से बनेंगे 24 नए छात्रावास
Jashpur News: बीते दो वर्ष जशपुर जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम युग के रूप में उभरे हैं, शासन की दूरदर्शी नीतियों और ठोस प्रयासों से जिले का शैक्षणिक ढांचा मजबूत हुआ है और दूरस्थ व आदिवासी अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हुई है.
शैक्षणिक ढांचे को मिली नई मजबूती
जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपए की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है, इन योजनाओं के तहत स्कूलों और महाविद्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं.

आदिवासी अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से आधुनिक और समावेशी शिक्षण वातावरण विकसित किया गया है, इससे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ विद्यार्थियों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
24 नए छात्रावास भवनों की स्वीकृति
जिले के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी सौगात छात्रावास सुविधाओं के रूप में सामने आई है, 41 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से जिले में 24 नए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास भवनों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है.
ड्रॉपआउट दर में आएगी कमी
इन छात्रावासों के निर्माण से दूरस्थ गांवों के विद्यार्थियों को सुरक्षित आवास के साथ बेहतर अध्ययन सुविधा मिलेगी, इससे न केवल छात्रों की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित होगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में ड्रॉपआउट की समस्या को भी प्रभावी रूप से कम किया जा सकेगा, शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे इन नवाचारों और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से जशपुर जिले के विद्यार्थियों के भविष्य को नई दिशा मिल रही है, आने वाले समय में यह पहल जिले को शैक्षणिक विकास का आदर्श मॉडल बना सकती है.



