CG News: रायगढ़ में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का भव्य समापन, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया शुभारंभ
CG News: छत्तीसगढ़ में शिक्षक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का समापन रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम में गरिमामय वातावरण में हुआ, सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षक, शिक्षार्थी और राष्ट्र हित के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करना था.

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति और उद्घाटन
प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया,
• वित्त मंत्री ने कहा कि, शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता होते हैं और शिक्षा की गुणवत्ता का सीधा संबंध शिक्षक की सोच, संस्कार और नवाचार से है,
• उन्होंने रायगढ़ में शिक्षक सदन के निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी.

सम्मेलन में प्रमुख वक्तव्य
• सांसद रूपकुमारी चौधरी: शिक्षक बच्चों को केवल शिक्षित नहीं करते, बल्कि उन्हें जीवन के उतार-चढ़ाव से निपटना सिखाते हैं,
• महापौर जीवर्धन चौहान: शिक्षक समाज के ज्ञान स्तंभ हैं और सम्मेलन के आयोजन की सराहना की,
• विशेष वक्ता:
o नारायण नामदेव: राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका
o आलोक शर्मा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
o गोपाल यादव: समाज और राष्ट्र निर्माण में पंच परिवर्तन.
सम्मेलन के प्रमुख विषय और गतिविधियाँ
• राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका
• नवाचार और सामाजिक परिवर्तन
• शिक्षकों के उत्तरदायित्व
• शिक्षक संघ रायगढ़ एवं सक्ति द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
• प्रदेश के 33 जिलों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई.
सशक्त बनाने का उद्देश्य
सम्मेलन ने शिक्षक, शिक्षार्थी और राष्ट्र हित को एक साथ जोड़ते हुए शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया, शिक्षक संघ द्वारा उठाए गए मुद्दों को सरकार के समक्ष सकारात्मक रूप से रखा जाएगा, जिससे शिक्षा और शिक्षक समुदाय को और सशक्त बनाया जा सके.



