न्यूज डेस्क: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नई जानकारी निकल कर आ रही हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस व इंडिया(INDIA) अलायंस के ज्यादातर दलों ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।
वहीं दूसरी ओर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki Airport) पर करीब 100 चार्टर प्लेन उतरेंगे जिसमें देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एयरपोर्ट आस्था के सम्मान के साथ ही अयोध्या की अर्थव्यवस्था में भी गति देने में सहायक होगा।
क्यों खास है अयोध्या एयरपोर्ट
1.6 एकड़ में बने इस एयरपोर्ट को करीब 20 महीने की मेहनत व करीब 1450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है । ये पैसा अयोध्या के 11,100 करोड़ के बजट का ही भाग है । इसका उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इसे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Valmiki International Airport) के नाम से जाना जाएगा।
ये रहेगी खासियत
• प्रतिवर्ष करीब 10 लाख यात्रीभार की क्षमता
• ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत एलईडी लाइट, बारिश के पानी को भी उपयोग में लेने की सुविधा
• 5 स्टार सोलर प्लांट
• A-321 टाइप के प्लेन की भी उड़ान के लिए सुविधा
• यात्रियों की सुविधा के लिए नौ चेक काउंटर
• एयरपोर्ट के दूसरे फेज में यात्रीभार की क्षमता को 60 लाख तक करने का प्रस्ताव
• B -777 टाइप के प्लेन भी लैंड हो सकें इसके लिए रनवे को बढ़ाया जाएगा। साथ ही प्लेन की पार्किंग को बढ़ाया जाएगा जहां करीब एक साथ 18 प्लेन खड़े हो सकें।
इंडिगो ने शुरू की अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट
अयोध्या से दिल्ली के लिए 30 दिसंबर 2023 को इंडिगो ने पहली फ्लाइट शुरू की। 11 जनवरी 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से अयोध्या के लिए इंडिगो ने दूसरी फ्लाइट शुरू कर दी है।