CG News: छत्तीसगढ़ के सुदूर गांवों में जल्द आएगा मोबाइल नेटवर्क, सरकार ने बनाई 5 हजार मोबाइल टावर लगाने की योजना
CG News: छत्तीसगढ़ के सुदूर और माओवादी प्रभावित इलाकों में अब मोबाइल सिग्नल और डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचेगी, राज्य सरकार ने केंद्र से 5 हजार नए मोबाइल टावर लगाने की मांग की है, यह पहल हिंसा मुक्त क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं का विस्तार करने और लोगों को ऑनलाइन सेवाओं एवं सरकारी योजनाओं तक पहुँचाने के उद्देश्य से की जा रही है.

किस इलाकों में नेटवर्क विस्तार होगा
• सबसे ज्यादा टावर बस्तर और आसपास के दुर्गम इलाकों में लगाए जाएंगे,
• बस्तर के लगभग 500 गांवों में डिजिटल नेटवर्क पहुंचाने की योजना मार्च 2026 तक शुरू होगी,
• वर्तमान में राज्य के लगभग 1,000 गांवों में मोबाइल नेटवर्क नहीं है,
• सरगुजा और जशपुर जैसे सुदूर अंचलों में भी नेटवर्क की समस्या गंभीर है.
वर्तमान स्थिति और नई योजना
• अब तक बस्तर में 671 मोबाइल टावर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 365 टावरों पर 4G सेवा उपलब्ध है,
• हाल ही में केंद्र ने 513 नए 4G टावर लगाने की मंजूरी दी है,
• पहले से स्थापित 728 टावरों से सुरक्षा और संचार व्यवस्था मजबूत हुई है,
• नए प्रस्तावित टावर भी 4G आधारित होंगे.

ग्रामीण इलाकों की स्थिति
• भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 337 गांवों में से 47 गांवों में अभी भी मोबाइल नेटवर्क नहीं है,
• कांकेर जिले के दबेना गांव की आबादी हजार से अधिक है, लेकिन वहां नेटवर्क नहीं है,
• लोगों को एंबुलेंस या अन्य जरूरी सेवाओं के लिए कस्बों का सहारा लेना पड़ता है.
5G सेवा का विस्तार
• टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया जल्द ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में 5G सेवा शुरू कर रही है,
• रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पहले ही कई हिस्सों में 5G सेवा उपलब्ध करा चुकी हैं और इसे अब ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाया जा रहा है.
बुनियादी सेवाओं की पंहुच मजबूत होगी
छत्तीसगढ़ सरकार ने सुदूर और आदिवासी क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क क्रांति लाने का अभियान तेज कर दिया है, इससे न केवल डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सेवाओं तक लोगों की पहुंच भी मजबूत होगी.



