CG News: बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार अब तेज गति से होगा, 50 करोड़ में 290 एकड़ भूमि अधिग्रहण
CG News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने घोषणा की कि, बिलासपुर चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के रनवे विस्तार का कार्य अब तेज गति से आगे बढ़ेगा, राज्य सरकार ने इसके लिए रक्षा मंत्रालय से संबंधित 290 एकड़ भूमि के अधिग्रहण हेतु 50 करोड़ रुपए का मुआवजा जमा कर दिया है, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.

हवाई सेवाओं का सुधार और क्षेत्रीय लाभ
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में हवाई सेवाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, नए एयरपोर्ट का निर्माण और पुराने एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण किया गया है, बिलासपुर एयरपोर्ट का विकास कार्य भी इसी क्रम में प्रारंभ हुआ था और अब इसे और तेज गति मिलेगी, विकास से क्षेत्रवासियों को बेहतर और आधुनिक हवाई सेवाओं का लाभ मिलेगा, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
विकसित भारत जी-राम-जी योजना पर टिपण्णी
उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के विरोध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, गरीबों और गांवों के हित में चल रही योजनाओं का कांग्रेस अक्सर विरोध करती रही है, उन्होंने बताया कि, इस योजना के तहत रोजगार के अवसर बढ़ाए गए हैं और 100 दिन की बजाय 125 दिन का रोजगार अब कानूनी रूप से सुनिश्चित किया गया है.
भ्रष्टाचार रोकने की पहल
अरुण साव ने कहा कि, इस योजना के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कानून लाया गया है, इससे वास्तविक लाभार्थियों को सीधे लाभ मिलेगा, उन्होंने यह भी कहा कि, जब भी गरीबों और ग्रामीणों के कल्याण की बात आती है, कांग्रेस बाधा बनती है, उदाहरण के तौर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को रोकने का उल्लेख किया, बिलासपुर एयरपोर्ट का रनवे विस्तार और विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम दोनों ही प्रदेश के ग्रामीण और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं, इससे रोजगार, हवाई कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा.




