CG News: रायगढ़ में पेंशनर कल्याण संघ के वार्षिक कैलेंडर का वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया विमोचन
CG News: छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की प्रांतीय शाखा द्वारा प्रकाशित वार्षिक वॉल कैलेंडर का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया, यह कार्यक्रम रायगढ़ स्थित वित्त मंत्री के निवास पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनर और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

पेंशनरों के योगदान को बताया अहम
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के समस्त पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास में पेंशनरों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, उनके अनुभव और सेवा भावना ने राज्य की प्रशासनिक और सामाजिक संरचना को मजबूत किया है.
महंगाई राहत स्वीकृत करने की मांग
कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील पेंशनर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरके थवाईत ने पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई राहत तथा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता शीघ्र स्वीकृत किए जाने की मांग रखी, उन्होंने कहा कि, बढ़ती महंगाई के बीच यह राहत पेंशनरों के लिए अत्यंत आवश्यक है.
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र कुमार पटेल, उप प्रांतीय अध्यक्ष अरुण वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता एवं जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष संतोष राठौर, रायगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल नायक सहित संघ के अनेक पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.
पेंशनर कल्याण को लेकर सकारात्मक संवाद
कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों की समस्याओं और उनके कल्याण से जुड़े विषयों पर भी सकारात्मक चर्चा हुई, संघ के पदाधिकारियों ने शासन से भविष्य में भी इसी तरह सहयोग और संवाद बनाए रखने की अपेक्षा जताई.




