CG News: वाहन खरीदारों के लिए सुनहरा अवसर, 50% रोड टैक्स में ऐतिहासिक छूट
CG News: बहुप्रतीक्षित 9वां राडा ऑटो एक्सपो–2026 का आयोजन 20 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक रायपुर में किया जाएगा, इस भव्य आयोजन की घोषणा राडा (Raipur Automobile Dealers Association) के अध्यक्ष रविंद्र भसीन द्वारा की गई.
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा तोहफा
एक्सपो के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वाहनों पर रोड टैक्स (RTO Tax) में 50% की विशेष छूट दी जाएगी, इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए राडा अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के प्रति आभार
राडा अध्यक्ष ने कहा कि, हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के हृदय से आभारी हैं, यह निर्णय ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई दिशा देगा और आम जनता के लिए वाहन खरीदना और अधिक आसान बनाएगा.
राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश खेमानी, विवेक अग्रवाल एवं मुकेश सिंघानिया ने कहा कि, यह ऑटो एक्सपो राज्य में आर्थिक गतिविधियों को तेज़ करेगा और व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा.
पिछले रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद
राडा के पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी, मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह एवं विवेक गर्ग ने विश्वास जताया कि, पिछले एक्सपो के रिकॉर्ड इस बार भी टूटेंगे.
पिछले ऑटो एक्सपो में,
• 29,000+ वाहनों की बिक्री
• 800 करोड़ रुपये से अधिक का GST राजस्व
ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण
इस बार 50% रोड टैक्स छूट ग्राहकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण साबित होगी, जिससे दोपहिया, चारपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि की उम्मीद है, एक्सपो में देश-विदेश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियाँ अपने नवीनतम मॉडल, लग्ज़री वाहन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) का प्रदर्शन करेंगी,
ग्राहकों को एक्सपो में मिलेंगी,
• आसान फाइनेंस सुविधा
• इंश्योरेंस
• ऑन-द-स्पॉट बुकिंग
• आकर्षक ऑफ़र्स और डील्स
राडा की जनता से अपील
राडा परिवार ने रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के नागरिकों से अपील की है कि, वे इस भव्य ऑटोमोबाइल महाकुंभ में शामिल होकर सरकार द्वारा दी जा रही इस ऐतिहासिक छूट का अधिकतम लाभ उठाएं.



