न्यूज डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम 2024 का अपना पहला T20 मैच 11 जनवरी को अफगानिस्तान के साथ खेलेगा यह मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। भारत के लिए अफगानिस्तान के साथ यह T20 सीरीज (I) काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि T20 विश्व कप से पहले यह भारत की पहली और आखिरी T20 सीरीज रहने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, रोहित शर्मा लगभग 13 महीना से किसी भी अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में नहीं खेले हैं। आइए जानते इस मैच से जुड़ी कई बातें।
इन खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह
अफगानिस्तान के साथ होने वाली T20 सीरीज में कई धाकर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। इनमें सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है।
भारत-अफगानिस्तान T20 सीरीज का शेड्यूल:
पहला T20 मैच- 11 जनवरी मोहाली स्टेडियम
दूसरा T20 मैच- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा T20 मैच- 17 जनवरी चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु
भारतीय प्लेइंग11- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह,संजू सैमसन(विकेट कीपर), अक्षर पटेल,अर्शदीप सिंह,आवेश खान,कुलदीप यादव,रवि बिस्नोई मुकेश कुमार हैं।
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन – हजरतुल्लाह ज़ज़ाई,रहमनुल्लाह गुरबाज़(विकेट कीपर),इब्राहिम जदरान(कप्तान),नजीबुल्लाह जादरान,मोहम्मद नबी,अजमतुल्लाह ओमारजाई, मुजीब-उर-रहमान,शराफुदीन अशरफ, अहमद,नूर अहमद,नवीन-उल-हक़ फजलहाक फारूकी हैं।
अफगानिस्तान टीम के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड:
भारत और अफगानिस्तान की टीम ने अब तक कुल 5, T20 मुकाबला खेले हैं, खेले हैं जिसमें से भारत ने चार मुकाबले में जीत दर्ज की है, वहीं एक मुकाबला बे नतीजा रहा है। अफगानिस्तान के टीम T20 में अब तक भारत को हराने में नाकाम रही है। भारत का पलड़ा अफगानिस्तान पर हमेशा भारी रहा है भारत में अफगानिस्तान के साथ अपना पहला T20 मुकाबला साल 2010 में खेला था जिसमें भारत ने धोनी की कप्तानी में अफगानिस्तान पर 7-विकेट से जीत दर्ज की थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारत के पूर्व कप्तान बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाया है अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 173 रन बनाए हैं।
वहीं अगर बात करें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए हैं।
1 thought on “India vs Afghanistan T20 मैच में ऐसी होगी प्लाइंग 11, जानिए पूरे सीरीज का शेड्यूल”
इन्फॉर्मेशन फुल story💯